-139 वाहन किये सीज, वसूला 38 लाख का राजस्व
धौलपुर। भार वाहनो के स्वामियो को वार्षिक टैक्स जमा कराने के लिए 15 मार्च तक का समय था। अभी तक कार्यालय में 20 हजार वाहनों मे से 7582 वाहनों के वाहन स्वामियो ने कर जमा किया है। राजस्व लक्ष्य की पूर्ण प्राप्ति के लिये 15 मार्च के बाद परिवहन विभाग ने बिना कर जमा कराये वाहनों के विरुद्व सघन जांच प्रारम्भ कर दी है जिसके अंतर्गत शनिवार को 139 वाहनों के चालान बनाकर उनको सीज किया जाकर उनसे कर एवं प्रषमन राषि की 38 लाख रूपये का अर्जन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि 15 मार्च तक टैक्स जमा नही कराने वाले वाहनो पर षिंकजा कसा जा चुका है तथा ऐसे वाहनो के विरुद्व सघन चैकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जा रही है समस्त बकाया भार वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है कि सघन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत प्रवर्तन कार्यवाही एवं अपने वाहन की जप्ती से बचने के लिये वह अपने वाहनों का कर आज ही आवष्यक रुप से जमा करावायें अन्यथा बकाया कर वाले वाहनों के खिलाफ 10500 प्रषमन राषि वसूली जाएगी जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होगें ।


