बारां। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रथम किश्त हस्तांतरण समारोह के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा वर्चुअल माध्यम से लाभार्थी किसानों से संवाद करेंगे। बारां जिला मुख्यालय पर जिला परिषद् सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को प्रथम किश्त 1000 रूपए डीबीटी के माध्यम से हस्तातंरित करेंगे। इस दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह को जिला, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जोड़ा जाएगा। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान समुचित व्यवस्थाएं एवं अधिकाधिक लाभार्थी किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को प्रतिवर्ष देय राशि 6 हजार के अतिरिक्त राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू करने की बजट में घोषणा की गई थी।
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि का हस्तांतरण आज
ram


