धौलपुर। एग्रीस्टैक योजना के तहत जिले में आगामी 5 फरवरी से प्रारंभ होने वाले फार्मर रजिस्ट्री अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को नगर परिषद टाउन हॉल में पटवारी एवं गिरदावरों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को अभियान की प्रक्रियाओं एवं उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला कलेक्टर ने कर्मचारियों से किए सवाल-जवाब
प्रशिक्षण के दौरान जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने अभियान की तकनीकी जानकारी को लेकर उपस्थित पटवारियों एवं गिरदावरों से सवाल-जवाब किए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्मिक योजना की समस्त प्रक्रियाओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त करें ताकि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय शिविरों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। कलेक्टर ने प्रशिक्षण के दौरान संतोषजनक उत्तर नहीं देने वाले कुछ कर्मचारियों को पूरी तैयारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे शिविर
जिला प्रशासन द्वारा 5 फरवरी से ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा, शुरुआती तौर पर जिले की सभी तहसीलों की एक एक ग्राम पंचायत पर शिविरों का आयोजन होगा जहां किसानों की 11 अंकों की विशिष्ट फार्मर आईडी बनाई जाएगी। इस प्रक्रिया के लिए किसानों को आधार कार्ड एवं जमाबंदी दस्तावेज साथ लाने होंगे। इसके लिए आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को ओटीपी के लिए साथ लाना होगा। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक शिविर में संपूर्ण पारदर्शिता एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिकतम किसानों को योजना का लाभ मिल सके।
शिविरों की सफलता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
शिविरों के प्रभावी संचालन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो शिविरों की मॉनिटरिंग करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सभी आवश्यक प्रक्रियाएं सही ढंग से पूरी की जाएं। जिला कलक्टर ने रबी सीजन की ऑनलाइन गिरदावरी पूर्ण करने हेतु भी निर्देशित किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी साधना शर्मा सहित राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को अभियान को लेकर उनके दायित्वों की जानकारी दी गई एवं उन्हें यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
एग्रीस्टैक योजना से किसानों को मिलेगा डिजिटल लाभ
एग्रीस्टैक योजना के तहत मिलने वाली विशिष्ट फार्मर आईडी किसानों को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ लेने में सहायक होगी। यह आईडी भविष्य में पीएम किसान, सीएम किसान सम्मान निधि योजना, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं तथा ऋण एवं अनुदान प्राप्त करने में आवश्यक होगी। जिला कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे पूर्ण गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि जिले में एग्रीस्टैक योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।



