जैसलमेर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा माय भारत पोर्टल के अंतर्गत जन औषधि केंद्र के सहयोग से अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 1 जून से 30 जून से मध्य किया जाना प्रस्तावित हैं। जिला युवा अधिकारी पंकज माड़ेचा ने बताया कि माय भारत पोर्टल mybharat-gov-in मे जाकर अनुभवात्मक प्रशिक्षण पर क्लिक करके युवा अपने आप को इस प्रशिक्षण मे पंजीकृत कर सकते हैं । इस 15 दिवसीय कार्यक्रम मे भंडारण प्रबंधन, सामान्य रिकॉर्ड रख-रखाव, ग्राहक स्वास्थ्य एवं सेवा इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर माय भारत विभाग (भारत सरकार) द्वारा डिजिटल प्रमाण पत्र दिया जाएगा । इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए युवा माय भारत के जिला कार्यालय अथवा टोल फ्री नंबर 18002122729 पर संपर्क कर सकते हैं।
जन औषधि केंद्र में युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, आवेदन प्रक्रिया शुरू
ram


