बालोतरा। पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव माह मई-जून, 2025 हेतु गठित मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार, 25 मई को आयोजित किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार यादव ने बताया कि बालोतरा उपखण्ड कार्यालय के सभागार में 25 मई, रविवार को प्रातः 10 बजे पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव माह मई-जून, 2025 हेतु गठित मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंडापुरा के उप प्रधानाचार्य राजेश नामा द्वारा सरपंच एवं पंच चुनाव हेतु पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रथम सैद्धान्तिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिये कि अधिकारी निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार समय पर प्रशिक्षण स्थान पर पहुंच कर मतदान दलों में नियुक्त अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित ट्रेनिंग मैन्युअल के अनुसार सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्य सम्पादित करें।
पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को
ram