प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया के नवाचार डिजिटल विलेज के तहत पीपलखुंट का चयन किया गया है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग प्रतापगढ़ के उप निदेशक अभिषेक मीणा द्वारा पंचायत समिति सभागार पीपलखुंट के समस्त कार्मिकों, ई-मित्रा एवं बैंक बीसी तथा आमजन को डिजिटल भुगतान एवं साईबर सिक्योरिटी से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी कुलदीप जी, विकास अधिकारी पीपलखुंट अशोक डिण्डोर, सहायक प्रोग्रामर दिनेश कुमार रैदास, मनीष चरपोटा, सौरभ चरपोटा तथा पीपलखुंट पंचायत समिति के समस्त स्टॉफ, ई-मित्र, बैंक बीसी तथा ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।

डिजिटल विलेज के तहत प्रशिक्षण आयोजित
ram