जयपुर। नगर निगम हेरिटेज में गुरुवार, 27 जून को मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण मे चिकित्सा विभाग से डिप्टी डायरेक्टर मलेरिया डॉ. निर्मला शर्मा, कंसल्टेंट मलेरिया सौनी, जिला स्तर से उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. इंद्रा गुप्ता, एपिडेमियोलॉजिस्ट, डॉ. बबीता सिंह, कंसल्टेंट मलेरिया सीताराम जाट, सचिन गुप्ता नगर निगम डिप्टी कमिश्नर हैल्थ, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया अग्रवाल सहित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक व स्वास्थ्य निरीक्षक अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रशिक्षण में मौसमी बीमारियों के फैलने को रोकने के लिए किए जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी दी गई साथ ही नियमित रूप से एंटीलार्वा गतिविधिया, फागिंग करने के सही तरीके के बारे में बताया गया l स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा इकट्ठा कचरा, रुका हुआ पानी, रुकी हुई नालियां आदि समस्या ओडीके एप में डाली गई सूचना का निराकरण कर पुनः ओडीके एप में डालने की जानकारी दी गई प्रशिक्षण के दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक व स्वास्थ्य निरीक्षक को ट्रेनिंग दी गई और लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया गया।