झालावाड़। भारत सरकार के कर्मयोगी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के संबंध में गुरूवार को समस्त राजकीय विभागों में पदस्थापित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिनी सचिवालय के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित प्रशिक्षण में कर्मयोगी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बारे में सूचना विज्ञान अधिकारी महेन्द्र राठौर तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक अंकुर शर्मा द्वारा पावर पॉईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी देकर मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाए गए।
प्रशिक्षण में संस्थापन अधिकारी रमेश चन्द्र सेन, सहायक कोषाधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी सुरेश चन्द्र शर्मा, निजी सचिव अब्दुल शाहिद, नायब तहसीलदार कनिजा, प्रशासनिक अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह रावत, शकुर राणा, रईस खान, जगदीश पाटीदार सहित भरत कुमार, अनवर हुसैन, जावेद खान, राजेन्द्र कुमार, फैजल, बलराम, अनिल सी.के., शब्बीर अहमद, दिनेश सुमन एवं जगदीश नागर इत्यादि कार्मिकों ने भाग लिया।
कर्मयोगी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए दिया प्रशिक्षण
ram


