‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का ट्रेलर रिलीज

ram

मुंबई। फिल्म जगत में इन दिनों निर्देशक रविन्द्र गौतम की आगामी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को लेकर खूब चर्चा हो रही है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है और उनके संघर्षपूर्ण सफर को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश करती है। हाल ही में निर्माताओं ने इसका दमदार ट्रेलर जारी किया है, जिसे देखने के बाद दर्शकों के बीच उत्साह और भी बढ़ गया है।

ट्रेलर में दिखा गोरखपुर का संघर्ष और विद्यार्थी जीवन

ट्रेलर में गोरखपुर की झलकियों के साथ योगी आदित्यनाथ के संघर्षों, छात्र जीवन और उनके जीवन के उन पड़ावों को दर्शाया गया है, जिन्होंने उन्हें एक साधारण विद्यार्थी से गोरखनाथ मठ के महंत और आगे चलकर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना। इसमें यह भी दिखाया गया है कि कैसे कठिन परिस्थितियों और सामाजिक चुनौतियों से जूझते हुए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।

अनंत जोशी बने योगी, परेश रावल की भी खास भूमिका

फिल्म में अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर में उनके अभिनय की झलक ने दर्शकों को प्रभावित किया है। वहीं, वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल भी फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा ‘अजेय’ की स्टारकास्ट में दिनेश लाल यादव (निरहुआ), अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे कलाकार शामिल हैं, जो कहानी को और मजबूत बनाते हैं।

रिलीज डेट का ऐलान

फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। निर्माताओं ने यह भी घोषणा कर दी है कि यह फिल्म आगामी 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्मी जगत के जानकार मानते हैं कि इस तरह की जीवनी पर आधारित फिल्में न केवल दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करती हैं, बल्कि समाज और राजनीति के महत्वपूर्ण पहलुओं से भी उन्हें रूबरू कराती हैं। अब देखना यह होगा कि ‘अजेय’ दर्शकों के दिलों पर कितना गहरा असर छोड़ पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *