बालोतरा। निम्बा खेड़ा एवं अराबा उड़ो से ग्वालनाडा सड़क पर अतिवृष्टि की वजह से जोधपुर से आने वाले पानी के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे अराबा उड़ो से ग्वालनाडा व निम्बाखेड़ा गांव वालो का नेशनल हाईवे से सम्पर्क टूट गया। जिसकी वजह से ग्रामिणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता मुकेश जोशी ने बताया कि विभाग द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए सड़क के नीचे पाईप लगवाकर दोनो गांवो का नेशनल हाईवे से सम्पर्क बहाल कर दिया। जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुचारू रूप से प्रारम्भ हो गया।

अराबा उड़ो से ग्वालनाडा एवं निम्बा खेड़ा सड़क पर आवागमन शुरू
ram