धौलपुर। सैंपऊ थाना पुलिस ने अवैध खनन को लेकर कार्रवाई करते हुए चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सैंपऊ थानाधिकारी गंभीर सिंह ने बताया कि एसपी सुमित मेहरडा के निर्देश पर अवैध खनन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिस अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंध चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर एक आरोपी नुनहेरा रोड की तरफ जा रहा है। जिस सूचना पर एएसआई उदयभान सिंह के साथ पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया। जहां थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर उसे ला रहे आरोपी रामब्रज (30) पुत्र रघुवीर सिंह गुर्जर निवासी चंदीलपुरा थाना बसई डांग को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी चंबल नदी से ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी भरकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था। जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने जब्त कर लिया है।
———————
अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, ड्राइवर गिरफ्तार
ram