धौलपुर। अवैध खनन को लेकर कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। खनन को लेकर की गई कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। जिसके चलते थाने में वन्य जीव अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई को लेकर सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर जिलेभर में अवैध खनन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस को पचगांव चौकी के पास अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के जाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने पचगांव पुलिया पर नाकाबंदी शुरू कर दी।
इसी दौरान बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा गया, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंध चंबल बजरी की रोकथाम को लेकर की गई कार्रवाई के दौरान फरार हुए ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


