चित्तौड़गढ़, एक अप्रैल। जिले के मतदाताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गुलाल लगाकर मतदान करने की अपील की जा रही है। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग जिले की ओर से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन के मार्गदर्शन में यह नवाचार शुरू किया गया है। मतदाताओं को गुलाल लगाने के पीछे उद्देश्य यह है कि जब कार्यकर्ता गांव में मतदाताओं को गुलाल लगाती हैं तो अन्य ग्रामीण जिज्ञासावश पूछते हैं कि यह क्या अवसर है? इस पर उन्हें बताया गया कि 26 अप्रैल को मतदान है और वे मतदान करने अवश्य जाएं। इस प्रकार लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगों के साथ मनाया जा रहा है।