भीलवाड़ा। शहर मे अचानक मौसम परिवर्तन हुआ और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हों गया, तेज बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हों गया । शुक्रवार को अनवरत चार घंटे तक लगातार भारी बारिश हुई, जिससे शहर की सड़के जलमग्न होकर ताल तलैया बन गई। जगह-जगह जलभराव के कारण आम जन व शहर वासियो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के नाले इस कदर उफान पर थे की सड़के और नाले एक जैसे नजर आने लगे, शुक्रवार को हुई इस तेज बारिश से निचली बस्तिया व कई इलाके जलमग्न हों गए, जिससे घरों और दुकानों मे पानी तक घुस गया है। शहर के अग्रवाल भवन स्थित विद्यापीठ स्कूल में भी पानी भर गया, हालांकि समय रहते बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जलभराव ने नगर निगम और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है। बारिश का पानी ठीक से निकलने की व्यवस्था नहीं होने से आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव वाले इलाकों में न जाएं और सतर्कता बरतें।वहीं तेज बारिश से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है, खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। बारिश से हुए जल भराव व कीचड़ से मौसमी बीमारिया फैलने की आशंका भी बढ़ गई है।

भीलवाड़ा में मूसलाधार बारिश, शहर हुआ तर बतर, निचली बस्तिया व कई इलाके जलमग्न, सड़के जाम, आमजन परेशान
ram