टोंक। जिला पुलिस की ओर से मंगलवार को पुलिस लाईन टोंक में शहीद दिवस मनाया गया, जिसमें शहीदों को सलामी दी जाकर जाकर गत वर्ष सम्पूर्ण भारत में अपना कर्तव्य निभाने में जीवन बलिदान करने वाले पुलिस के 191 शहीद जवानों के नाम पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना द्वारा पढक़र शहीद जवानों को श्रंद्धाजली दी गई एवं उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित किये गये एवं पौधारोपण तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने सम्बोधन में कहा कि हमारे पुलिसकर्मियों के समर्पण भाव एवं वीरता को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, उनकी बहादुरी, सेवा एवं त्याग की भावना से हमें सदेव प्रेरणा मिलती रहेगी। पुलिस निरीक्षक गार्ड कमाण्डर के नेतृत्व में शहीदों के सम्मान में पुलिस गार्ड द्वारा शोक शस़्त्र के बाद 60 राउण्ड फायर कर शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी गई। पुलिस शहीद दिवस में अति. पुलिस अधीक्षक टोंक ब्रजेन्द्र सिंह भाटी, वृत्ताधिकारी टोंक विद्यार्थी, शहर कोतवाली, भंवर लाल वैष्णव, पुरानी टोंक थानाधिकारी नेमीचंद गोयल सहित जिले के पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण, नवीं बटालियन आरएसी की प्लाटून तथा सेवानिवृत पुलिसकर्मी आदि मौजूद थे। सेवानिवृत पुलिसकर्मियों से पुलिस अधीक्षक ने कुशलक्षेम पूछकर पारिवारिक परिस्थितियों की जानकारी ली, साथ ही पुलिस सेवा कार्यकाल के अनुभव भी साझा किये।

टोंक: पुलिस शहीद दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजली
ram


