टोंक : ग्रामीण सेवा शिविर 2025, शिविरों में लोगों की समस्याओं का हाथों हाथ हो रहा है समाधान

ram

टोंक। ग्रामीण सेवा शिविर लोगों के लिए खुशी एवं राहत लेकर आए है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा अगुवाई में जिले में आयोजित किये जा रहे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तरण हो रहा है। इसके साथ ही कैम्पों के जरिये पात्र लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।
राजस्व रिकार्ड में अशुद्ध नाम हुए शुद्ध ‘‘जाना हुई जमना एवं सुबोदरा को किया समोदरा‘‘- उपखंड उनियारा की ग्राम पंचायत श्योराजपुरा मे परिवादी प्रहलाद माली ने तहसीलदार उनियारा प्रवीण कुमार सैनी को प्रार्थना पत्र दिया कि ग्राम श्योराजपुरा के राजस्व रिकार्ड मे उसकी माता का नाम जाना है जबकि सही नाम जमना है। उसको सरकारी सहायता और अन्य आवेदन करने में परेशानी आ रहीं है। हल्का पटवारी और भू अभिलेख निरीक्षक को रिकार्ड की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया, जांच अनुसार विरासत नामांतरण के समय प्रार्थी की माता का नाम त्रुटिवश जमना के बजाय जाना दर्ज हो गया था। जिसे शुद्ध किया जाना आवश्यक है। तहसीलदार उनियारा ने शिविर में परिवादी के प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर राजस्व रिकार्ड में नाम शुद्धिकरण के लिए नामांतरण दर्ज करवाने के निर्देश दिए। परिवादी ने शिविर में ही एक ही दिन में लंबे समय से रुका हुआ काम होने पर सरकार इस तरह के शिविर आयोजित करने पर धन्यवाद दिया। उपखंड मालपुरा की ग्राम पंचायत मोरला में ग्रामीण सेवा शिविर आम काश्तकारों के लिये राहत देने वाला साबित हो रहा है। शिविर में परिवादी रामराज पुत्र गंगाराम ने तहसीलदार मालपुरा को प्रार्थना पत्र दिया कि ग्राम मोरला के राजस्व रिकार्ड में मेरी माता का नाम सुबोदरा देवी है। जबकि सही नाम समोदरा है। इस कारण सरकारी सहायता और अन्य आवेदन करने में परेशानी आ रही है। इस सम्बन्ध मे ंनायब तहसीलदार ने हल्का पटवारी और भू-अभिलेख निरीक्षक को रिकार्ड की जांच करने के लिए निर्देशित किया। जांच के बाद विरासत नामातंरण के समय प्रार्थी की माता का नाम गलती से समोदरा की जगह सुबोदरा दर्ज हो गया था। नायब तहसीलदार मालपुरा ने शिविर में परिवादी के प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर राजस्व रिकार्ड में नाम शुद्विकरण के आदेश जारी किये व नामांतरण दर्ज करवाया। शिविर में हाथो हाथ काम होने से परिवादी रामराज बेहद खुश नजर आया।
आवास का पट्टा मिलने से चौथमल को मिला आर्थिक सम्बल- ग्रामीण सेवा शिविर में लोगों के काम होने से उन्हें उपखण्ड एवं जिला स्तर पर चक्कर लगाने से निजात मिली है। उपखंड उनियारा के ग्राम पंचायत गोठडा में स्वामित्व योजना में आवास का पट्टा मिलने से चौथमल पुत्र बैजनाथ को आर्थिक सम्बल मिला है। उसने बताया कि वह अपने मकान का पट्टा बनवाने के लिए प्रयासरत था। इसलिए उसने ग्राम पंचायत कार्यालय में सम्पर्क कर आवश्यक दस्तावेज जमा करवाए। ग्राम पंचायत में चौथमल की पट्टा फाईल पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए शिविर के दौरान उसे पट्टे का वितरण किया। लाभार्थी को पट्टा मिलने पर वह बहुत खुश हुआ। लाभार्थी ने कहा कि इससे अब उसे बैंक से लोन मिल सकेगा और वह अपने परिवार की जरुरतों को पूरा कर पायेगा। चौथमल ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, स्थानीय विधायक राजेन्द्र गुर्जर एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
जमाबन्दी में नाम व जाति शुद्ध होने से राजेश को मिली खुशी- उपखंड देवली की ग्राम पंचायत जूनियां में आयोजित शिविर के दौरान स्थानीय विधायक राजेन्द्र गुर्जर को परिवादी राजेश पुत्र नंदा कुम्हार ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि जमाबन्दी में मेरा नाम कैलाश पुत्र नंदा जाति लोधा दर्ज है। जो गलत है मेरा नाम व जाति सही की जाये। विधायक ने वहां मौजूद उपखंड अधिकारी रुबी अंसार को कहा कि परिवादी की समस्या का समाधान किया जाए। उपखंड अधिकारी ने राजस्व विभाग की टीम को परिवादी के सभी दस्तावेजो का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। दस्तावेज का निरीक्षण एवं मजमेआम में पूछताछ करने के बाद परिवादी की समस्या सही पाई गई। प्रार्थी के दस्तावेजो में नाम व जाति शुद्ध होने पर उसने स्थानीय विधायक एवं प्रशासन का धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *