टोंक : राजस्थान ग्रामीण बैंक की समीक्षा बैठक सम्पन्न, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा प्रबंधक सम्मानित

ram

टोंक। राजस्थान ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय सवाईमाधोपुर के अधीन टोंक जिले की 34 शाखाओं की व्यावसायिक अभिप्रेरणा बैठक टोंक में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रमुख कमल कुमार सोनी ने की। इस दौरान प्रबंधक अग्रिम प्रतीक नामा व रिटेल ऋण फैक्ट्री प्रभारी दीपक विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी शाखा प्रबंधकों को क्षेत्र की वर्तमान व्यवसायिक स्थिति से अवगत कराया गया। शाखाओं को निर्देशित किया गया कि वे न केवल जमाओं और अग्रिमों में ऋणात्मक स्थिति से बाहर आएं, बल्कि नवंबर 2025 के लिए निर्धारित मासिक बजट लक्ष्यों को भी सुनिश्चित रूप से प्राप्त करें। एनपीए वसूली पर कड़ी चेतना
बैठक में शाखाओं के बढ़ते एनपीए और कम वसूली पर गंभीरता से चर्चा हुई।क्षेत्रीय प्रबंधक सोनी ने निर्देश दिए कि—
एनपीए खातों में प्रभावी वसूली के लिए वाद दायर किए जाएं,
एन.आई. एक्ट धारा 138 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाए,
राजस्थान सरकार द्वारा जिला कलेक्टरों को जारी निर्देशों के अनुसार रोड़ा प्रकरणों में उपखंड अधिकारियों से लिखित व व्यक्तिगत अनुरोध कर नोटिस तामील करवाए जाएं,
आवश्यक होने पर कुर्की कार्रवाई भी की जाए।
इसके साथ ही सभी शाखाओं ने एनपीए खातों में 20% या उससे अधिक कमी लाने की वचनबद्धता व्यक्त की।
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और अभियानों की समीक्षा
बैठक में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन, बीमा व्यवसाय, आरकेवाईसी अपडेट, निष्क्रिय खातों के सक्रियकरण और बैंक के विभिन्न अभियानों में शाखाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। सभी शाखाओं को इन क्षेत्रों में लक्ष्य समय पर अर्जित करने के लिए प्रेरित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान
विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधकों को सम्मानित किया गया—
किसान समृद्धि अभियान (कृषि अग्रिम): सहज कुमार जैन, प्रबंधक—हमीरपुर
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना: राधामोहन, प्रबंधक—उनियारा
जीवन बीमा व्यवसाय (टॉप-3):
दिनेश कुमार टेपण — प्रबंधक, झिलाई
पवन अग्रवाल — प्रबंधक, धुवाकलां
जितेन्द्र कुमार गुप्ता — प्रबंधक, सीतापुर
सम्मान क्षेत्रीय प्रबंधक कमल कुमार सोनी द्वारा प्रदान किए गए।
अंत में टोंक शाखा प्रबंधक हेमंत किलानिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी शाखाएँ नवंबर माह के सभी पैरामीटर्स को बेहतर मार्जिन से अर्जित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
यह बैठक न केवल समीक्षा का मंच बनी, बल्कि शाखाओं को आगामी लक्ष्यों के प्रति नई ऊर्जा और दिशा देने का अवसर भी साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *