टोंक । हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला मुख्यालय पर स्थित चतुर्भुज तालाब व बनास नदी पर सोमवार को गुर्जर समाज द्वारा छांट भराई का कार्यक्रम पारम्परिक तरीके के साथ सम्पन्न हुआ। दीपावली की दोपहर को गुर्जर समाज के लोगों को सदियों से चली आ रही परम्परा के अनुसार युद्ध में शहीद हुए एवं मृत आत्माओं को एक साथ पानी देने के लिए चतुर्भुज तालाब व बनास नदी पर एकत्रित होते है, जहां घर से बनाई गई प्रसादी को कांसे के थाल में रखकर पहुंचते है, जहां के समाज के लोग एक साथ कतार में खड़े होकर अपने पूर्वजों को भोग लगाकर पानी देने की परम्परा निर्मित बैल को पकडक़र मृत आत्माओं को पानी अर्पित किया। उसके पश्चात समाज के लोगों ने कांसी की थाली में नदी व तालाब से लाये गये पवित्र जल को अपने घर व जानवरों के बाड़ों आदि स्थानों पर छीडक़र सुख-समृद्धि की कामना की।

टोंक: गुर्जर समाज द्वारा चतुर्भुज तालाब व बनास नदी पर छांट भराई रश्म सम्पन्न
ram


