टोंक। छ: दिवसीय दीपोत्सव जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। धनतेरस से आरंभ हुए छ: दिवसीय दीपावली पर्व मनाया गया। दीपोत्सव पर सांयकाल लोगों ने शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन कर मंगल कामनायें की, तत्पश्चात लोगों ने जहां घर-घर जाकर अपने परिजनों एवं अजीजों को एक-दूसरे को गले लगकर बधाईयां दी। लक्ष्मी पूजन के बाद शहर के बाजार में एक-दूसरे को बधाईयां देने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां नये-नये रंग के परिधानों में महिला-पुरूष युवा एवं बच्चों ने मुख्य बाजार में हो रही रंग-बिरंगी रोशनी का आनन्द लिया। वही पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं यातायात के माकूल व्यवस्था की गई थी। चौपहिये वाहनों का मुख्य बाजार में प्रवेश वर्जित करने के कारण पैदल खरीददारी करने वाले लोगों को काफी राहत मिली। इस अवसर पर पुलिस ने वाहनों को अन्य मार्गो से संचालित किया। त्यौहारों के अवसर पर यदि कही सुरक्षा व्यवस्था में चूक हो जाने से कही कोई घटना घटित है तो पुलिस को इसका जिम्मेदार बताया जाकर उसकी आलोचना की जाती है, लेकिन शांति पूर्वक त्यौहार निपट जाने के बाद कोई भी पुलिस द्वारा किये गये पुलिस बन्दोबश्त के लिये पुलिस को धन्यवाद नही दिया जाता है। दीपावली के अवसर पर घंटाघर पर फूल मालाये, दिये एवं गन्नों को बेचने वालो को जिस तरह सुव्यस्थित तरीके से खड़ा किया गया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष चौहान व पूर्व विधायक मेहता ने दी शुभकामना
इस अवसर पर मुख्य बाजार में भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान एवं पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता लोगों एवं व्यापारियों को शुभकामनाऐं देते हुए नजर आये। गोर्वधन पूजा-अर्चना की:-बुधवार की सुबह गोर्वधन पूजा की गई, जहां महिलाओं ने अपने-अपने घरों के बाहर गोबर की आकृति बनाकर गोर्वधन पूजा की। इसके बाद धूप, दीप, पुष्प एवं मिठाई अर्पित कर परिवार तथा समाज की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। महिलाओं ने पारम्पिक लोकगीतों का गायन किया गया, जिसमें गोर्वधन पर्व की महिमा का गुणगान किया। मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान श्री कृष्ण का इन्द्र का मानमर्दन किया था।
पुलिस अधीक्षक ने दीपावली पर बाजार में घूमकर लिया जायजा
दीपावली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने गंगा जमुनी तहजीब के शहर टोंक में घण्टाघर चोक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई वितरित कर उनका हौसला बढ़ाया, वही पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक ने बाजार में पैदल घूमकर दीपावली की रोशनी देखने उमड़ी भीड़ के दौरान शहर के हालातों का जायजा लिया। इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक टोंक ब्रजेन्द्र सिंह भाटी, वृत्ताधिकारी राजेश विद्यार्थी, शहर कोतवाली भंवर लाल वैष्णव एवं पुरानी टोंक थानाधिकारी नेमीचंद गोयल आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।



