टोंक: टोंक में जिला स्तरीय संपूर्णता सम्मान समारोह संपन्न— आकां ब्लॉक कार्यक्रम से जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंची-जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

ram

जयपुर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि आकां ब्लॉक कार्यक्रम की शुरुआत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2023 में की थी। इससे आकां ब्लॉकों के चहुंमुखी विकास को गति देेने एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया गया। चौधरी बुधवार को टोंक स्थित कृषि ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जिले के आकां ब्लॉक पीपलू में महिला एवं बाल विकास में गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं कृषि विभाग के मृदा स्वास्थ्य कार्ड के निर्धारित पैरामीटर को नियत समय पर शत प्रतिशत प्राप्त करने पर अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन वर्करर्स को बधाई दी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के पिछड़े जिलों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ किये है। इसी वर्ष गुरु गोलवलकर आकां ब्लॉक विकास योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जिले से एक ब्लॉक का चयन किया गया है। जिले से ब्लॉक उनियारा का चयन किया गया है। इससे क्षेत्र के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं संबद्ध सेवायें, आधारभूत संरचना, कौशल विकास एवं सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में विकास को गति मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने देश में अपनी तरह की पहली पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना शुरू की है। इसमें बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया जा रहा है। किसान सम्मान निधि के तहत 76 लाख किसानों को 6 हजार 845 करोड़ रुपये की राशि हंस्तारित की गई है और 34 हजार 575 करोड़ रुपये के अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित किये गए है। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपात्र लोगों को हटाकर जरूरतमंद लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। गुरु गोलवलकर आकां ब्लॉक विकास योजना से उनियारा के अंतिम पायदान के व्यक्ति को राहत मिल सकेगी। साथ ही, क्षेत्र का समावेशी विकास हो सकेगा। निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि आकां ब्लॉक कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री अवार्ड के चयन के लिए दूसरे चरण में पीपलू ब्लॉक को भारत के शीर्ष 15 आकां ब्लॉकों में शामिल होना एवं राज्य में अग्रणी तीन जिलों में स्थान प्राप्त करना गर्व की बात है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा आकां ब्लॉक कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर को माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख सरोज बंसल समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *