टोंक : जिला कलेक्टर एवं एसपी ने भारी बारिश से बने हालातों का लिया जायजा

ram

टोंक। जिले में बीते 24 घंटे से रुक- रुक कर हो रही भारी बारिश के बीच शनिवार को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने उपखंड टोंक, निवाई और उनियारा का दौरा कर जल भराव क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। साथ ही ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जलमग्न क्षेत्र में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर एवं एसपी ने निवाई उपखंड के ग्राम वनस्थली में भारी बारिश के कारण जलमग्न हुए घरों एवं आम रास्तों का जेसीबी में बैठकर जायजा लिया। उन्होंने उपखंड अधिकारी रामकरण सिंह को एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही उनके लिए चाय, बच्चों के लिए दूध,पीने के पानी और भोजन की व्यवस्था कर राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान लोगों ने जिला कलेक्टर से उनके घरों के सामान खराब होने के बारे में बताया। जिला कलेक्टर ने कहा कि एसडीआरएफ नॉर्म्स के अनुसार उनकी हर संभव आर्थिक मदद की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा को पानी में फंसे लोगों के बचाव कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिला कलेक्टर एवं एसपी ने टोंक शहर की बृज विहार कॉलोनी में बारिश से बने हालातों को देखा तथा उपखंड अधिकारी टोंक हुक्मीचंद रोहलानिया को जल भराव इलाकों में पानी निकासी कराने के निर्देश दिए। उनियारा में जलमग्न क्षेत्रों से लोगों को रेस्क्यू कर पहुंचा सुरक्षित स्थान जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने उपखंड उनियारा पहुंचकर ग्राम डाबला, सहादत नगर में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की स्वयं मॉनिटरिंग की। उपखंड प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम की मदद से जलमग्न क्षेत्र में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ग्राम डाबला से 14, सहादत नगर से 3 और गलवा बांध के कैचमेंट एरिया के आसपास के गांवों एवं ढाणियों से 22 लोगों को रेस्क्यू किया । इस दौरान सीईओ परशुराम धानका, एएसपी बृजेंद्र सिंह भाटी,उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर, तहसीलदार प्रवीण सैनी समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *