तम्बाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श कार्यशाला आयोजित

ram

बालोतरा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने शनिवार को ममता होटल में तम्बाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु एसआरकेपीएस व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को तंबाकू से दूर रखने हेतु सामुहिक प्रयास की आवश्यकता हैं ।
उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में कोटपा की पालना सुनिश्चित की जावे। तम्बाकू मुक्त बालोतरा अभियान के साथ-साथ नई पीढ़ी को तंबाकू मुक्त बनाने तथा जो व्यक्ति तम्बाकू उपभोग कर रहे है और छोड़ना चाहते हैं उन्हें तम्बाकू मुक्ति केन्द्र तक पहुंचाये और बेहतर सेवायें प्रदान करें।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रोहिताश ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा तम्बाकू मुक्ति केंद्र बना कर प्रभावी क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक मिलकर तंबाकू मुक्त बालोतरा राजस्थान बनाने में सहयोग प्रदान करे।
एसआरकेपीएस से डॉ. अरिंदम सरबाधिकारी व डॉ. दामिनी सिंह ने तम्बाकू मुक्ति केन्द्रों के संचालन व आंकड़े एकत्रित करने पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी। कार्यशाला के अन्त मे सवेरा संस्था के सचिव खीयाराम चौधरी ने प्रारम्भ में कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप देवात ने उपस्थित सभी संभागियों का आभार प्रकट किया।
कार्यशाला में सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, ब्लॉक आशा सुपरवाइजर, समस्त डेंटल चिकित्सक सहित सहयोगी हितधारक उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *