शादियों के सीजन में जलवा बिखेरने के लिए ट्राई करें मृणाल ठाकुर का ये शानदार गोल्डन साड़ी लुक

ram

नई दिल्ली। अगर आप किसी भी पार्टी या फिर शादी के सीजन में जलवा बिखेरना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए है। कल यानी 2 नवंबर से शादियों का सरक शुरु हो रहा है। आपके घर में या आपके रिश्तेदारों के यहां पर शादी है, तो एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के इस साड़ी लुक को ट्राई जरुर करें। बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपने फैशन चॉइस से सबका दिल जीत ही लेती हैं। हालिए में मृणाल ने एक खूबसूरत साड़ी लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। गोल्डन कलर की इस साड़ी में अदाकारा एकदम रॉयल और एलिगेंट लग रही है। मृणाल के इस पारंपरिक लुक को मॉर्डन टच के साथ आप भी ट्राई करें। वेडिंग सीजन के लिए यह साड़ी लुक किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है। ट्रेडिंग दिखने के लिए आप भी इस एक्ट्रेस के इस ट्रेडिशनल लुक को अपनाएं।

साड़ी का रंग और फैब्रिक
एक्ट्रेस ने हल्के गोल्डन शेड की हैंडक्राफ्टेड सिल्क साड़ी पहनी है। इस साड़ी पर महीन जरी और सीक्वेन एंब्रॉयडरी की गई है। साड़ी का शाइनिंग टेक्सचर रोशनी में सबसे सुंदर लग रहा है।

ब्लाउज डिटेल्स
मृणाल ने गहरे वायलेट कलर की हैवी वर्क वाला ब्लाउज को पेयर किया है। बता दें कि, ब्लाउज की स्लीव्स और नेकलाइन पर मिरर वर्क और थ्रेड एंब्रॉयडरी का खूबसूरत वर्क है।

ज्वेलरी स्टाइलिंग
एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट करने के लिए एमराल्ड ग्रीन कुंदन चोकर नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहना हुआ है।

मेकअप और हेयरस्टाइल
गोल्डन साड़ी लुक में मृणाल ने मिनिमल मेकअप किया है, न्यूड लिप्स, ड्यूई बेस और शिमरी आईशैडो यूज किया है। अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस ने स्ट्रेट ओपन हेयर किए, जिसमें उनका लुक काफी एलिगेंस लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *