कोटा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजनान्तर्गत शाला प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लाभान्वितों के जारी नियमित अध्ययन प्रमाण पत्र, आंगनबाड़ी पंजीयन प्रमाण पत्र विभागीय पोर्टल पर अपडेट नहीं करवाया है वे शीघ्र ही ई-मित्र या विभागीय पालनहार ऐप के माध्यम से बच्चों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के नियमित अध्ययन प्रमाण पत्र या आंगनबाड़ी पंजीयन प्रमाण पत्र अपलोड कराएं।
संयुक्त निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सविता कृष्णिया ने बताया कि वर्तमान में ब्लॉक लाडपुरा के 688 पालनहारों के 1018 बच्चे वार्षिक सत्यापन से लम्बित हैं। 6 दिसम्बर को पंचायत समिति लाडपुरा परिसर में आयोजित होने वाले षिविर में ‘‘पालनहार मित्र अभियान‘‘ के तहत् पालनहार नवीनीकरण के लिए आवेदन विभाग को फॉरवर्ड कराएं।
घुमन्तु समुदाय सहायता शिविर 6 को
संयुक्त निदेषक ने बताया कि 6 दिसम्बर को पंचायत समिति परिसर लाड़पुरा में घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु) के आवष्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, घुमन्तु जाति पहचान प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राषन कार्ड आदि तैयार करवाने एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए षिविर आयोजित किया जाएगा।
पालनहार योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन प्रमाण पत्र अपलोड कराएं
ram