सवाई माधोपुर। जिले में राजस्व कार्यों की प्रगति एवं त्वरित निस्तारण को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों व संबंधित अधिकारियों से राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि राज्य सरकार की मंशानुरूप पारदर्शिता, समयबद्धता और जनसेवा की भावना के साथ राजस्व कार्यों को गति प्रदान कर आमजन को त्वरित न्याय दिलाया जा सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों से मिशन मोड में कार्य करते हुए लंबित मामलों का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में भूमि अवाप्ति संबंधी कार्रवाई निर्धारित समयावधि में पूर्ण की जाए। जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति की प्रभावी योजना तैयार कर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। साथ ही एनएफएसए की लंबित अपीलों का शीघ्र निस्तारण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में प्रगति लाने, तथा मुख्यमंत्री कार्यालय, लोकायुक्त व मानवाधिकार आयोग से जुड़े प्रकरणों की समय पर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने फाइल डिस्पोजल एवरेज टाईम में सुधार लाने, भूमि रूपांतरण, रास्तों के विवाद, सीमाज्ञान, इजराय, 183 बी व चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने जैसे मामलों में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने नामांतरण, भू-रूपांतरण, गैर खातेदारी भूमि, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन, और वन अधिनियम (एलआर एक्ट) के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सीमाज्ञान के प्रकरणों में दोनों पक्षों की उपस्थिति में नियमानुसार सीमांकन कर विवाद की संभावना को समाप्त किया जाए। भूमि आवंटन संबंधी प्रस्तावों में अनावश्यक देरी नहीं करते हुए निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव विभाग को समय पर भेजे जाएं। उन्होंने कोर्ट प्रकरणों की पेंडेंसी विशेषकर 5 वर्ष से अधिक पुराने मामलों पर सतर्कता बरतते हुए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही जीसीएमएमएफ पोर्टल, फौजदारी प्रकरणों, पीएलपीसी और एसडीआरएफ के लंबित मामलों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगापुर सिटी रामकिशोर मीणा, सहायक कलक्टर रुबी अंसार, उपखंड अधिकारी अनूप सिंह, दामोदर सिंह, बृजेंद्र मीणा, चन्द्र प्रकाश वर्मा सहित तहसीलदार नीरू सिंह व नीरज सिंह एवं विभिन्न राजस्व अधिकारी उपस्थित रहें।

भूमि अवाप्ति सहित राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता : जिला कलक्टर
ram


