तिजारा विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

ram

टपूकड़ा। तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ योगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टपूकड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमएचओ अरविन्द गेट्स मौजूद रहे।विधायक ने आपरेशन थियेटर, वार्ड रूम, नये बनाए गए लेबर रूम का निरीक्षण किया। विधायक ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल चिकित्सा प्रभारी विनोद विजय ने मरीजों को बेहतर सुविधा के लिए सीएसी में नर्सिंग स्टाफ के चल रहे 11 पदों को भरने,रिक्त चल रहे दो चिकित्सको सहित अन्य पदों को भरने, पानी की सुचारू व्यवस्था के लिए नया बोरिंग लगवाने व सीएचसी में जरूरी उपकरणों की व्यवस्था कराने, अस्पताल परिसर की दीवारों को ऊंचा कराने सहित मांग पत्र सौंपा। जिस पर तिजारा विधायक ने जल्द ही समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान,टपूकड़ा उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार,तिजारा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मनोज यादव,भाजपा नेता रामकिशन मेघवाल, टपूकड़ा मंडल अध्यक्ष ओमवीर सिंह चौहान, डॉ.जयप्रकाश,महावीर पंवार,सहित मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *