सवाई माधोपुर। देश के से सबसे बड़े टाइगर रिजर्व से आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों के आने से लोगों में दहशत हे। ऐसे में जंगल से निकलकर कई जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा हे।यहां आए दिन टाइगर,भालू सहित कई जंगली जानवर पेराफेरी वाले इलाकों में आ रहे हे।जिसके कारण लोगों में दहशत बनी है। ऐसा ही वाक्या बीती रात रणथंभौर रोड पर देखने को मिला। जहां एक टाइगर जंगल से निकलकर रणथंभौर रोड पर आ गया।जिसको देखने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी।सूचना पर वन विभाग के एसीएफ महेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे । जहां वन विभाग की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद टाइगर ने जंगल की ओर अपना रुख किया।
वन विभाग के ACF महेश शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को एक टाइगर के रणथंभौर रोड पर होने की सूचना मिली।सूचना के बाद एसीएफ महेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे।जहां टीम को वहा एक टाइगर का मूवमेंट दिखाई दिया।वन विभाग की टीम को बाघिन एक कैफे की दीवार पर चहलकदमी करती नजर आई।एसीएफ ने बताया कि जिसके बाद बाघिन दीवार से उतरकर कैफे के गार्डन की ओर चली गई जहां करीब एक घंटे तक बाघिन का मूवमेंट बना रहा।जिसके बाद बाघिन ने रणथंभौर रोड की ओर अपना रुख किया और बाघिन हेलीपेड की ओर निकल गई।उन्होंने बताया कि जहां से बाघिन वन विभाग की दीवार के पास से होते हुए जंगल की ओर निकल गई। एसीएफ महेश शर्मा ने बताया कि बाघिन की मॉनिटरिंग उनके द्वारा सुबह तक की गई।उन्होंने बताया कि अंधेरा ज्यादा होने के कारण यह जानकारी नहीं हो सकी कि बाघिन कौनसी थी फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी हे।उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम लगातार बाघिन की मॉनिटरिंग कर रही है ।



