ललितपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

ram

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड स्थित ललितपुर जिले के एक गांव में मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से खेत में फसल काट रही दो महिलाओं और एक पुरुष समेत तीन लोगों की मौत हो गई। लिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ललितपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने पीटीआई- को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में बिरधा कस्बे के छैघरा गांव के नजदीक मंगलवार की शाम करीब चार बजे कुछ किसान उड़द की फसल काट रहे थे, तभी तेज बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने सेतीन महिलाएं और एक पुरुष किसान गंभीर रूप से झुलस गए।

उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली से झुलसकर महिला किसान जशोदा साहू (48), राजकुमारी साहू (35) और राजेश साहू (38) की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि राजेश साहू की पत्नी सीमा साहू (35) की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।एएसपी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गई है, ताकि पीड़ित परिवारों को इस प्राकृतिक आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दिए जाने की कार्रवाई हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *