धौलपुर। सरमथुरा थाना क्षेत्र में कई दिनों से मंदिरों में हो रही चोरी मामले में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए घंटा चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कब्जे से चोरी किया सामान बरामद किया है। गिरोह ने करीब आधा दर्जन मंदिरों में चोरी की वारदातों अंजाम देना स्वीकार किया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस को चिंता में डाल रखा था।पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बाइक पर चोरी से किए घंटे ले जाते हुए धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि गांव डोमई के महाकालेश्वर मंदिर, गांव बडापुरा रिझोनी के बाबू महाराज मंदिर एवं भूमिया बाबा मंदिर, गांव पवैनी के महाकालेश्वर मंदिर, गांव खिन्नौट के महाकालेश्वर मंदिर तथा भैंरो बाबा समेत अन्य मंदिरों से हुई चोरी मामले में थाने में महंत व पुजारियों ने मामले दर्ज कराए थे। पुलिस ने मौसिम पुत्र पप्पू निवासी चैलपुरा थाना सरमथुरा, दिलीप पुत्र लाखन कुशवाह निवासी बरईपुरा थाना सरमथुरा एवं चांदबाबू पुत्र हमीद निवासी चैलपुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पूछताछ में आधा दर्जन मंदिरों से घंटा समेत अन्य सामान से चोरी करना कबूला है। फिलहाल पुलिस तीनों चोरों से और भी खुलासे करने में जुटी है।
—————