एक भूरी आंखों वाली औरत के चक्कर में नप गये तीन IPS अधिकारी, आंध्र प्रदेश की राजनीति में भी बढ़ी बेचैनी! इतना बवाल मचाने वाली आखिर कौन है कादंबरी जेठवानी?

ram

एक महिला जिसका नाम कादंबरी जेठवानी है उसकी ‘गलत गिरफ्तारी’ के लिए आंध्र सरकार ने 3 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया। कादंबरी जेठवानी की गिरफ्तारी क्यों हुई? किसके इशारों पर ये पूरी कहानी रची गयी। आखिर तीन आईपीएस अधिकारियों की नौकरी खाने वाली यइस औरत को लेकर इतना बवाल क्यों मचा हुआ हैं। एक्ट्रेस और मॉडल कादंबरी जेठवानी ने हाल ही में कुछ आरोप लगाये थे कि उन्हें गलत तरह से गिरफ्तार किया गया है। एक्ट्रेस कादंबरी जेठवानी है ने पुलिस अधिकारियों पर उनके खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया था उसने किसी साजिश के तरत गलत तरह से और ‘जल्दबाजी में गिरफ्तार करने’ और ‘परेशान’ करने का आरोप लगाया था। इस पूरे मामले की जांच हुआ और पाया गया कि कुछ गड़बड़ है। आरोपों की जांच के बाद एक महानिदेशक समेत तीन आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। अभिनेत्री ने कहा कि मुंबई में एक शीर्ष कॉर्पोरेट प्रमुख के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत को वापस लेने के लिए उन्हें धमकाने के लिए उन पर एक झूठा मामला थोपा गया था और जमानत पर रिहा होने से पहले उन्हें 42 दिनों तक आंध्र प्रदेश की जेल में रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *