टोंक। जिले के निवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नकली मावे की बड़ी खेप पकड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार झिलाय रोड़ स्थित ढाणी जुगलपुरा के अशोक विहार कॉलोनी में एक एसयूवी कार से खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा तीन सौ किलो नकली मावा बरामद कर जप्त कर कार चालक राकेश कुमार शर्मा को हिरासत में लिया गया है। आरोपी चौमू से नकली मावा तैयार कर निवाई में होने वाले एक शादी समारोह में सप्लाई करने के लाया था। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार की सुबह 7 बजे कॉलोनी की तरफ जा रही कार को रोका, जांच में कार से 20-20 किलो की 15 थैलियां मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मौके पर ही फूड सेफ्टी वैन में नकली मावे का सैंपल लिया, करीब तीन घंटे चली इस कार्रवाई से क्षेत्र के मिष्ठान भंडार दुकानदारों में हडक़म्प मच गया। खाद्य सुरक्षा टीम में विपिन जैन, अविनाश साहू, राजेंद्र सैनी, रामेश्वर गुर्जर, छोटू लाल गुर्जर एवं जितेंद्र बैरवा शामिल थे। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले भर में ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

निवाई में कार से तीन सौ किलो नकली मावा बरामद
ram


