टोंक (हुक्मनामा समाचार)। श्रीश्याम मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के अवसर पर तीन दिवसीय रंग रंगीलो फागोत्सव का आयोजन 20 से 22 मार्च तक श्रीश्याम मंदिर में किया जायेगा। प्रबंध समिति के शैलेन्द्र गर्ग एडवोकेट ने बताया कि फागोत्सव का आरंभ 20 मार्च फाल्गुन शुक्ल एकादशी को प्रात: प्रभात फेरी के साथ होगा। उन्होने बताया कि प्रभात फेरी 20 मार्च को प्रात: 5.30 बजे श्री सीताराम जी मंदिर घंटाघर से प्रारंभ होकर ठाकुर जी का संकीर्तन करते मुख्य बाजार से होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुँचेगी, जहां शाम को 7 बजे से मंदिर प्रांगण में श्रीश्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वृंदावन से बाबा रसिका पागल के परम शिष्य दीपक शर्मा पागल, श्रीमती मीनू जायसवाल जयपुर, संजय अग्रवाल टोंक एवं त्रिलोक साहू टोंक मुख्य भजन गायक कलाकारों द्वारा श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। इसी क्रम में 21 मार्च को दोपहर 2 बजे से अग्रवाल महिला मंडल टोंक द्वारा सतरंगी फाग महोत्सव का भव्य आयोजन, तथा 22 मार्च को दोपहर 2 बजे से श्रीश्याम महिला मंडल टोंक द्वारा रंग रंगीला फाग महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा।
तीन दिवसीय रंग रंगीलो फागोत्सव का आयोजन आज से
ram