अर्बन स्केचर्स के स्केच्स की तीन दिवसीय प्रदर्शनी मंगलवार से

ram

सूचना केन्द्र में यूडीए आयुक्त राहुल जैन करेंगे शुभारंभ

उदयपुर। ऑन-लोकेशन स्केचिंग के लिए समर्पित स्केच आर्टिस्ट्स के वैश्विक समुदाय ‘अर्बन स्केचर्स’ उदयपुर द्वारा हर रविवार स्केच मीट का शतक पूरा होने के उपलक्ष में सूचना केन्द्र में तीन दिवसीय स्केच प्रदर्शनी मंगलवार से शुरू होगी।
अर्बन स्केचर्स उदयपुर के प्रणेता ख्यातनाम वास्तुविद और स्केच आर्टिस्ट सुनील एस लड्ढा ने बताया कि मंगलवार शाम को साढ़े चार बजे सूचना केन्द्र की कलादीर्घा में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी का शुभारंभ उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) आयुक्त राहुल जैन के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर के उदयपुर चेप्टर अध्यक्ष एआर वेणुगोपाल होंगे।
लड्ढा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अर्बन स्केचर्स के आर्टिस्ट्स द्वारा पिछले एक सौ सप्ताह के तहत की गई स्केचिंग के सतरंगी रूप देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इस समूह में कुछ ऐसे कलाकार भी हैं जो 220 सप्ताह से अधिक समय से लगातार हर रविवार स्केचिंग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *