कार में भरकर आये आतंकवादी महिला सहित तीन हमलावर ने लोगों पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

ram

तुर्किये में एक बड़े आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस हमले में हथियारबंद हमलावरों ने अंकारा के पास तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के मुख्यालय को निशाना बनाया। गृह मंत्रालय ने बताया कि इस आतंकी हमले में कुल 22 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है और उनका गहन उपचार किया जा रहा है। गृह मंत्री अली येर्लिकाया ने बताया कि कम से कम दो हमलावर मारे गए हैं। रूस के कजान में ब्रिक्स बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के दौरान एर्दोआन ने कहा, ‘‘हमारे चार लोग शहीद हुए हैं और 14 घायल हो गए हैं। मैं इस जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं।’’

हमले के समय तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत कर रहे थे। एर्दोगन ने इस हमले की निंदा की और इसे “जघन्य आतंकवादी हमला” बताया, अल जजीरा ने रिपोर्ट किया। पूरा हमला सड़कों और TUSAS मुख्यालय के CCTV कैमरों में कैद हो गया, और हमले से कुछ मिनट पहले ही हथियारबंद बंदूकधारियों को सड़क से होते हुए दफ़्तरों में घुसते हुए दिखाया गया। आतंकी हमले की क्लिप, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, में बुधवार को तुर्की में हुए विस्फोट और गोलीबारी भी दिखाई गई है, जिसमें 5 लोग मारे गए। वीडियो में एक हमलावर बंदूक लेकर मुख्यालय की पार्किंग में भागता हुआ दिखाई दे रहा है। तुर्की सरकार ने अभी तक हमलावरों की पहचान उजागर नहीं की है और किसी भी समूह ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *