सांख्यिकी दिवस समारोह में किया उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

ram

श्रीगंगानगर। प्रोफेसर प्रशान्त चन्द महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में दिये गये योगदान के उपलक्ष में उनके जन्म दिवस 29 जून 2024 पर 18वां सांख्यिकी दिवस समारोह का आयोजन जिला परिषद सभागार में कार्यालय उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग श्रीगंगानगर द्वारा मनाया गया। समारोह में जिला, ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों, अन्य विभागों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

समारोह में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सही उतर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विभाग द्वारा महत्वपूर्ण कायों के तहत सतत विकास लक्ष्य 2030, जन्म-मृत्यु पंजीयन, जन आधार योजना, संस्था आधार रजिस्ट्रेशन व अन्य विभागीय कार्यों की पीपीटी बनाकर प्रदर्शित की गई। अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सांख्यिकी की महता के बारे अपने विचार प्रस्तुत किये गए। सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक श्री मोहनलाल ने सांख्यिकी के कार्यां व इसके महत्व के बारे में प्रकाश डाला।

सांख्यिकी विभाग से सेवानिवृत श्री अनिल कुमार शर्मा को शॉल ओढाकर, सम्मान प्रतीक भेंट किया। इसके अलावा सांख्यिकी सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी-श्रीमती किरणदीप कौर, श्री राजीव शर्मा, सुश्री सरीना शर्मा, सरिता चौधरी, श्री राजूराम सारण, श्री जाफर अली, श्री हरजिन्द्र सिंह, श्री अनिल कुमार, श्री मुकेश पूनिया, श्री विक्रम सिंह, श्री पवन कुमार, श्री मन्दीप सिंह, श्री सुधीर बिश्नोई, श्रीमती माया रानी, श्रीमती किरण देवी, श्री अशोक कुमार को सम्मानित किया गया। मंच संचालन श्री हनुमान प्रसाद ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्रीगंगानगर द्वारा किया गया। प्रश्नोतरी का कार्य श्रीमती शिल्पा रानी व श्री दीपक कुमार द्वारा किया गया। श्रीमती किरणदीप कौर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सादुलशहर द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *