2 साल की मंदी के बाद तेजी दिखा सकता टाटा ग्रुप का यह शेयर, ये लेवल टूटा तो और बढ़ेगा भाव

ram

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की कंपनियों के कई शेयरों ने लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले एक साल से कुछ स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इनमें टाटा मोटर्स और ट्रेंट से लेकर टाटा केमिकल के शेयर शामिल हैं। टाटा केमिकल के शेयरों ने कोरोना काल के बाद 2020 से 2022 तक जबरदस्त रिटर्न दिया था। लेकिन, 24 और 25 में इसका रिटर्न नेगेटिव रहा। 2024 में टाटा केमिकल के शेयरों ने ऑल टाइम हाई जरूर लगाया लेकिन भारी गिरावट के बाद नीचे आ गया, और इसने 2022 के नीचे स्तर को तोड़ दिया। मोतीलाल फाइनेंशियल सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च में सीनियर मैनेजर, जिगर एस पटेल ने शेयरों में तेजी और गिरावट पर अपना नजरिया रखा है।

क्या कहता है टाटा केमिकल का चार्ट

जिगर पटेल ने कहा, “टाटा केमिकल के शेयरों ने 820 से 866 की रेंज में 3-4 सप्ताह के कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट दिया है, और 900 रुपये के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। शेयर में यह ब्रेकआउट एक मजबूत मोमेंटम के साथ आया है।” ऐसे में अब यह शेयर आने वाले एक महीने में 1000 रुपये के स्तर तक जाने का दम रखता है। वहीं, नीचे जाने पर 870 रुपये इसका अहम सपोर्ट होगा, जबकि ऊपर की ओर 965 रुपये रेजिस्टेंस होगा। जिगर पटेल ने कहा कि निवेशक अपने रिस्क मैनेजमेंट के अनुसार इन लेवल पर शेयर में खरीदी कर सकते हैं।

2 साल से नेगेटिव रिटर्न

टाटा केमिकल के शेयरों ने 2020 में 66%, 2021 में 87% और 2022 व 2023 में 5 से 17 फीसदी का रिटर्न डिलीवर किया, लेकिन 24 और 25 में इसका रिटर्न अब तक नेगेटिव रहा है। 2024 में टाटा केमिकल के शेयरों ने 1349 रुपये का ऑल टाइम हाई लगाया और अब 925 रुपये के स्तर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *