नई दिल्ली। भारत में भगवान शिव को समर्पित कई मंदिर हैं। वहीं भगवान शिव को समर्पित केदारनाथ मंदिर चारधाम में आता है। केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। धार्मिक मान्यता है कि यह भगवान शिव का विश्रामस्थल है। भगवान भोलेनाथ के इस रूप के दर्शन के लिए लोग यहां पर दूर-दूर से आते हैं। जब सर्दियों में केदारनाथ मंदिर बंद कर दिया जाता है, तो आप बाबा केदार के दर्शन इस स्थान पर कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसे में आप भी भगवान शिव की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यहां दर्शन के लिए जा सकते हैं।
जानिए क्यों कहते हैं दूसरा केदारनाथ
गर्मियों के मौसम में केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार के दर्शन के लिए जाया जाता है। लेकिन सर्दियों में 6 महीने के लिए केदारनाथ मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं। केदारनाथ मंदिर बंद होने के बाद बाबा केदार का पंचमुखी विग्रह ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में स्थापित किया जाता है। इस स्थल को पंचगद्दी स्थल के लिए भी जाना जाता है। यह बाबा केदार की शीतकालीन गद्दीस्थल है। जिसकी वजह से इस स्थान को दूसरा केदारनाथ भी कहा जाता है।