नई दिल्ली। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। इससे ठीक पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज के आखिरी मैच के बाद सीन विलियम्स ने संन्यास का एलान किया।
जिम्बाब्वे को बांग्लादेश के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में 1-4 से हार झेलनी पड़ी। आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को जीत मिली थी। यह मैच विलियम्स के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच रहा। विलियम्स ने इस सीरीज का पहला और आखिरी मैच ही खेला। हालांकि, वह वनडे और टेस्ट मैच खेलना जारी रखेंगे। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड दर्ज है।
लंबे समय तक टी20I क्रिकेट खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी
दरअसल, विलियम्स टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। सीन विलियम्स ने 17 साल और 166 दिनों तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पहले स्थान पर हैं। वहीं, रोहित शर्मा का यह 17वां साल है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का 14वां साल है।