इजरायल से ऐसी खबर आ गई है जो भारत के लिए एक बड़ी सीख है और गर्व की बात भी है। जंग के बीच इजरायल ने चुपचाप ऐसा प्लान बनाया जिस प्लान को भारत के हजारों लोगों ने पूरा किया है। सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन ये बिल्कुल सच है। इजरायल ने भारत की मदद से हमास का साथ देने वाले एक एक फिलिस्तीनी का ऐसा इलाज किया है, जिसके बारे में किताबों में लिखा जाएगा। इजरायल जैसी देशभक्ति और प्लानिंग शायद ही कोई देश करता हो। अब तो कई लोगों का कहना है कि भारत को भी इजरायल जैसा खेल बांग्लादेश के साथ खेलना चाहिए।
अगर भारत ने इजरायल वाला प्लान अपना लिया तो चुटकियों में बांग्लादेश को मिट्टी में मिलाया जा सकता है। अब आपको बताते हैं कि इजरायल ने कैसे भारत की मदद से फिलिस्तीन को बर्बाद किया। हिंदुस्तान कैसे इस प्लान का इस्तेमाल बांग्लादेश के खिलाफ कर सकता है। आपको बता दें कि बीते एक साल के दौरान इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए हथियारों का इस्तेमाल तो किया ही लेकिन हमास का साथ देने वाले फिलिस्तिनियों का बहिष्कार भी शुरू कर दिया। जंग से पहले तक इजरायल के रियल एस्टेट समेत बड़े बड़े सेक्टर्स में फिलिस्तीन के लोग ही काम करते थे। ये लोग गाजा और वेस्ट बैंक के इलाकों में रहते थे और काम करने के लिए इजरायल आते थे।
मगर जंग शुरू होते ही इजरायल ने कहा कि वो फिलिस्तिनियों को नौकरी नहीं देगा। जो लोग हमास आतंकियों के साथ खड़े होते हैं इजरायल उन्हें नौकरी नहीं देगा। इजरायल की प्राइवेट और सरकारी कंपनियों ने फिलिस्तिनियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया और उनकी जगह भारतीयों को नौकरी देना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में अब खबर आई है कि 16 हजार भारतीय वर्कर्स अब काम कर रहे हैं। अब ये 16 हजार वर्कर्स काम कर रहे हैं और इन्होंने फिलिस्तिनियों को पीछे छोड़ दिया है।