450 साल से ज्यादा पुराना है गोवा का यह फेमस और प्राचीन शिव मंदिर, रोचक है इसका इतिहास

ram

जब भी देश के सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन राज्य की बात होती है, तो सबसे पहले गोवा का नाम जरूर लेते हैं। भले ही यह एक छोटा सा राज्य है, लेकिन यहां के खूबसूरत और मनमोहक बीचेज पूरी दुनिया में फेमस हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि गोवा अपने खूबसूरत समुद्र तटों और नाइटलाइफ के लिए दुनियाभर में फेमस है। लेकिन गोवा सिर्फ अपनी खूबसूरती और मनमोहक बीचेज की वजह से नहीं बल्कि चर्चों के अलावा प्राचीन और प्रसिद्धि मंदिर के लिए भी जाना जाता है। यहां पर घूमना कई लोगों का सपना होता है। बता दें कि गोवा में स्थित मंगेशी शिव मंदिर राज्य के सबसे प्राचीन शिव मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में दर्शन के लिए जाना कई लोगों का सपना होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको गोवा में स्थित मंगेशी शिव मंदिर के इतिहास, पौराणिक कथा, रोचक तथ्य और आसपास में स्थिति घूमने वाली शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

मंगेशी शिव मंदिर
गोवा के पोंडा जिले में प्रियोल गांव में भगवान शिव को समर्पित मंगेशी मंदिर है। यह गोवा की राजधानी पणजी से करीब 21 किमी और मडगांव से करीब 26 किमी दूर स्थित है। इस मंदिर के आसपास के क्षेत्र को मंगेशी के नाम से जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *