युवा, बुजुर्ग, किसान एवं उद्योग वर्ग के विकास को समर्पित है यह बजट : विधायक कृपलानी

ram

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वित्त मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज जो बजट प्रस्तुत किया है, यह राजस्थान के युवा, बुजुर्ग, किसानों एवं उद्योगों को बढ़ावा देते हुए सर्वजन हिताय की परिकल्पना को पूर्ण करता है।
राजस्थान सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने इस बजट में राज्य के युवाओं, किसानों सहित हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है।
विधायक कृपलानी ने सीएम शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को धन्यवाद देते हुए बताया कि इस बजट में जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा की बेड क्षमता 150 से बढ़ाकर 300 की गई है, इससे जिला चिकित्सालय की सुविधाओं में भी वृद्धि होगी, जिसका सीधा लाभ क्षेत्रवासियों को उच्च चिकित्सकीय सेवा के रूप में मिल सकेगा। कृपलानी ने बताया कि बजट में निम्बाहेड़ा के पत्थर व्यवसाय को गति देने के लिए स्टोन पार्क निर्माण तथा राज्य के खनन पट्टाधारकों की समस्याओं को देखते हुए क्वारी लाइसेंस की देय फीस में राहत देते हुए 5 हजार से 3 हजार रुपये करने की घोषणा की गई है। इस घोषणा से निम्बाहेड़ा क्षेत्र के सैंकड़ों खनन पट्टाधारकों को लाभ मिलेगा। वहीं निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के छोटीसादड़ी से गणेशपुरा वाया कंडेला (रिंग रोड़ 3 किमी) के लिए 2 करोड़ 36 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है, इससे क्षेत्र के आमजन का आवागमन सुगम हो सकेगा।
कृपलानी ने बताया कि इसके साथ ही बजट में सामाजिक पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने, किसानों की सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 9 हजार करने, सूर्य घर योजना के अंतर्गत 100 यूनिट की छूट को बढ़ाकर 150 यूनिट करने, 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में अटल ग्रामीण पथ निर्माण, 10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत एनएफएसए से जोड़ने, आगामी वर्ष में 50 हजार नए कृषि विद्युत कनेक्शन एवं 5 लाख घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी करने के साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नॉन पेचेबल सड़क निर्माण के लिए 10-10 करोड़ तथा आमजन की सुनवाई के लिए विधानसभा क्षेत्र में विधायक जनसुनवाई केंद्र निर्माण की घोषणा की गई है, जो स्वागत योग्य है।
राज्य के लोकहितार्थ आए बजट को पूर्व विधायक अशोक नवलखा, चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, प्रधान बगदीराम धाकड़, उप प्रधान जगदीश चंद्र आंजना, वरिष्ठ नेता नितिन चतुर्वेदी, नगर मण्डल अध्यक्ष कपिल चौधरी, भाजपा पूर्वी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कनेरा अध्यक्ष जुगल धाकड़, छोटीसादड़ी नगर अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष विक्रम गोपावत, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष रमेश गोपावत, जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़, वरिष्ठ नेता प्रहलाद सोनी, ममता शारदा, पारस पारख, सुरेश खेरोदिया, विरेश चपलोत, मोतीलाल आहूजा, प्रदीप मोदी, उमेश तोतला, महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, नीलेश मेहता, पूर्व पार्षद अविनाश गोठवाल, गजेंद्र सिंह, अतुल सोनी, जगदीश चंद्र माली, प्रेम बाहेती, सुधा सोनी, माया भाम्भी, कला देवी मालवीय, देवयंति शर्मा, संजू कुंवर, सुमित्रा सोनी, अनिता जाट, भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ जसपाल गुर्जर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष चित्तौड़गढ़ अर्जुन सिंह राठौड़, महेंद्र जाखड़, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष विजय बैरवा, ओबीसी मोर्चा लाला दशोरा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष फतहलाल मीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा असलम गौरी, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, चिराग मंत्री, दिनेश सोमानी, सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर वर्ग को सशक्त बनाने वाला बताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रति आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *