जायल में 29 सितंबर से तीसरा नवरात्रि डांडिया महोत्सव, प्रवेश निःशुल्क

ram

जायल। नवरात्रि के पावन अवसर पर जायल कस्बे में सांस्कृतिक उल्लास का संगम देखने को मिलेगा। बचपन स्कूल के खेल मैदान में 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक तीन दिवसीय तीसरा नवरात्रि डांडिया एवं गरबा महोत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष भी महोत्सव में दर्शकों और प्रतिभागियों के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। बचपन स्कूल के निदेशक हरिराम बेनीवाल ने बताया कि महोत्सव में महिलाओं और युवतियों के लिए डांडिया, गरबा, समूह नृत्य और फैन्सी ड्रेस जैसी रोचक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। प्रतिभागियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की भी व्यवस्था की गई है। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस सांस्कृतिक महोत्सव में इस बार करीब 1000 महिलाएँ और युवतियाँ भाग लेने की संभावना है। तीनों दिनों तक अलग-अलग टीमों के बीच प्रतियोगिता होगी, जिससे माहौल और भी रोमांचक व मनोरंजक बनेगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंच पर सम्मानित भी किया जाएगा। महोत्सव के दौरान हर शाम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नृत्य की झलक से पूरा मैदान झूम उठेगा। आयोजकों ने बताया कि नवरात्रि की भक्ति और डांडिया-गरबा की धुनों पर रंग-बिरंगे परिधानों में सजधजकर लोग उमंग और उत्साह के साथ शामिल होंगे। यह आयोजन न केवल महिलाओं और युवतियों के लिए सांस्कृतिक मंच प्रदान करता है, बल्कि समाज में परंपराओं को सहेजने का भी महत्वपूर्ण कार्य करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *