केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने हालिया मंत्रिमंडल विस्तार पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की टिप्पणी को लेकर उन पर हमला किया और कहा कि “चोरों को सब चोर नजर आते हैं।” उन्होंने कहा कि गांवों में एक कहावत प्रचलित है ‘चोरों को सब नजर आते हैं चोर’। चूंकि लालू यादव की सरकार ‘गैंगस्टरों’ की सरकार थी और इसलिए वे दूसरों को भी उसी नजरिए से देखते हैं।
इससे पहले आज, तेजस्वी यादव ने हाल के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया, जिसमें कहा गया कि बिहार के लोग राज्य में “खतरा गाड़ी” (पुराना वाहन) नहीं चाहते हैं, बल्कि “नया वाहन” चाहते हैं। एएनआई से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पास न तो कोई विजन है और न ही कोई रोडमैप और लोगों ने उन्हें 20 साल तक मौका दिया, लेकिन अब वे उनसे तंग आ चुके हैं।

‘चोरों को सब चोर नजर आते हैं : गिरिराज सिंह
ram