टोंक (हुक्मनामा समाचार)। पुरानी टोंक पुलिस थानान्तर्गत हाउसिंग बोर्ड में निवास करने वाले कोर्ट में कार्यरत स्टेनो शांति कुमार कुंडेरा के मकान का बीती देर रात ताला तोड़ कर अज्ञात चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व करीबन 55 हजार रुपए की नगदी चोरी करके ले गए। चोरी की वारदात के समय मकान मालिक अपने परिवार सहित पुरानी टोंक में अपने दादा ससुर की मौत होने पर वहाँ आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। मिली जानकारी के अनुसार स्टेनो शांति कुमार पिछली रात को करीबन 10 बजे अपने मकान के ताला लगाकर पुरानी टोंक में अपने ससुराल गया हुआ था। बुधवार की तडक़े करीबन 3 बजे पड़ोसी मोनू ने उन्हें मोबाईल से इतला दी कि उसके मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। यह सुनकर मकान मालिक अपनी पत्नी महिमा के साथ हाउसिंग बोर्ड मकान पर पहुंचा तो वहां मैन गेट का ताला तथा अंदर के दो कमरों के भी ताले टूटे हुए मिले तथा सामान बिखरा हुआ मिली, जहां आलमारी में रखे जेवरातों का बॉक्सा सहित बचत की दो गुल्लकों में से करीब 55 हजार रू. गायब देख पति- पत्नी के होश उड़ गए। मकान मालिक शांति कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन सोने की चूडिय़ाँ, मंगल सूत्र, सोने की चेन, कानों की तीन जोडिय़ा, टीका, कानों की झुमकी, सोने के कंगन, चांदी की कनकती, घडिय़ाँ सहित 5-7 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। मौके पर पहुंची पुरानी टोंक थाना पुलिस द्वारा पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर दो चोर दिखाई दे रहे है, जिनके चेहरे तो स्पष्ट नजर नही आ रहे। अज्ञात चोरों ने पहले मकान की छत के जंगले को तोडऩे की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए तो मैन गेट का ताला तोड़ करके चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की सूचना मिलने पर वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी, सउनि रामेश्वर प्रसाद शर्मा मय एमआईयू एंव एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जहां मौका मुआयना कर चोरी की पूरी जानकारी लेते हुये वहाँ से साक्ष्य जुटाएं है। वारदात पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जहां से पुलिस ने फुटेज लिए है। गौरतलब है कि शांति कुमार के घर में करीब चार साल पहले भी चोर आभूषण व नगदी चुरा ले गये थे, जिसका अभी तक भी कोई पता पुलिस नही लगा पाई है। चोरी की वारदात के बाद हाउसिंग बोर्ड निवासियों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश देखा गया, जिन्होने कहा कि पुलिस की गश्त के बावजूद शहर में चोरियां रूकने का नाम नही ले रही है, तथा चोर वारदात कर रफुचक्कर हो जाते है, जिनका पुलिस कोई सुराग भी नही लगा पाती है।
सूने मकान में चोरों ने किया लाखों रूपये के जेवराज सहित 55 हजार रुपए पर हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद हुये दो चोर
ram