गडरा रोड। बाड़मेर जिले कै सीमावर्ती उप खंड गडरा रोड की सदर बाजार में कल रात्रि को चोरों द्धारा उत्तम चंद भूतड़ा के घर में छत से प्रवेश कर हथियार की नोक पर डाका डाला। मामला बाड़मेर के गडरा रोड का जहां बुधवार की रात को मेन बाजार में उत्तमचंद भूतड़ा मेडिकल वालो के घर को चोरों ने बनाया निशाना। जानकारी के अनुसार घर में सो रहे वृद्ध संपत्ति और युवती के हाथ पाव बांध कर ओर मुंह पर टेप लगाकर ओर बंदूक की नोक पर बदमाशों ने नकदी और सोने के आभूषण की बड़ी डकैती को अंजाम दिया है और पूरे शहर में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और सहर के सीसी टीवी फुटेज खगोल रही हैं। इस पूरे मामले को परिवार में लोगो के लोग से पूछ ताछ कर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मौके पर चोहटन उप अधिक्षक जीवन लाल खत्री और गडरा रोड थाना आधिकारी हनुमाना राम विश्नोई मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच कर बाजार और आस पास के सीसी टीवी कैमरे भी खगलना सुरु किया डकैती की घटना को सुनने पर गांव में दाशत फेल गई और सेकडो ग्रामीण और कांग्रेस और भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे पूरे मामले की जानकारी ली।

गडरा रोड के मेन बाजार में एक सेठ के घर चोरों ने डकैती को दिया अंजाम
ram