इन खिलाड़ियों ने जड़ी इंट्रा-स्क्वाड मैच में फिफ्टी, शार्दुल ठाकुर की बेहतरीन गेंदबाजी

ram

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया बेकेनहैम में 4 दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच खेल रही है। इस मैच में पहले दिन यानी 13 जून को भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में दम दिखाया जबकि शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी में चमके। भारत 20 जून से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देने में लगा है।

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के आग्रह पर बिना किसी मीडिया कवरेज के बंद दरवाजों के पीछे हो रहे चार दिवसीय मैच सिमुलेशन अभ्यास ने कई खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालने का मौका दिया। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पोस्ट में मैच के पहले दिन के टॉप प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का खुलासा किया। बीसीसीआई ने पोस्ट के जरिए बताया कि पहले दिन केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया जबकि गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर का जलवा रहा।

वहीं केएल राहुल ने इससे पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में शतक लगाया था और 116 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। राहुल ने आईपीएल 2025 के अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए ये दौरे की बेहतरीन शुरुआत है जिन्हें रोहित शर्मा के बाद टीम की कमान मिली है। गिल का भारतके बाहर टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड में भी उन्होंने अब तक 3 टेस्ट मैच में सिर्फ 88 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 28 रन है। गिल के पास इस सीरीज में इंग्लैंड में खुद को साबित करने का अच्छा मौका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *