चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट्स कार्यशाला आज विषय पर होगा मंथन

ram

सीकर। रेलवे स्टेशन के पास होटल रॉयल इन में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भारतीय सीए संस्थान, नई दिल्ली की एमएसएमई कमेटी के तत्वाधान में सीकर शाखा द्वारा होगा। ब्रांच चेयरमैंन सीए अंकित गोयल ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य अतिथि विकास सिंहाग महाप्रबंधक, जिला औद्योगिक निगम, अनिल खंडेलवाल महाप्रबंधक, रीको, सीकर एवं अनु शर्मा सहायक निदेशक, पर्यटन विभाग, सीकर, कार्यशाला सलाहकार वरिष्ठ सीए डी. डी. षर्मा, सीए प्रहलाद झूरियां, कार्यषाला डायरेक्टर सीए सुनील मोर एवं जयपुर से सीए मनीष जैंन स्पीकर उपस्थित होगे एवं इस कार्यशाला के लिये सीए राजेश गोयल, सीए आषीश गुप्ता, सीए कनिका खेतान एवं सीए श्याम चौधरी को संयोजक नियुक्त किया गया हैं।

डायरेक्टर सीए सुनील मोर ने बताया कि कार्यषाला के प्रथम सत्र में जयपुर के सीए मनीष जैंन द्वारा एमएसएमई सहयोग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्तर के व्यवसाय में सहयोग एवं प्रोत्साहन देना विषय से संबंधित पहलूओं पर समस्त जानकारी प्रदान की जायेगी। ब्रांच सचिव सीए नीरज शर्मा ने बताया कि द्वितीय सत्र मे जयपुर के सीए रोहित गुप्ता द्वारा स्टार्टअप संवाद (मेक इन इंडिया – मुख्यत: निर्माण क्षेत्र पर केंद्रित हैं लेकिन इसका उद्वेष्य देष में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना हैं) के विषय से संबंधित पहलूओं पर भी अपना व्याख्यान प्रस्तृत किया जायेगा। ब्रांच वाईस चेयरमैंन सीए आषीश गुप्ता एवं ब्रांच कोंषाध्यक्ष सीए अमित मांडिय़ा ने बताया कि कार्यशाला में सीकासा चेयरमैंन सीए राजीव लोचन शर्मा, ब्रांच वाईएमईसी चेयरमैंन सीए अरूण भास्कर के अलावा सीकर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, खण्डेला, पलसाना, रीगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, झुंझुनूं, चिड़ावा, पिलानी, नवलगढ़, चुरू, सरदारशहर आदि क्षेंत्रों से सभी चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट्स से अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *