भीलवाड़ा। दूसरी बार चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर पुराना शहर तक प्रतीकात्मक तीन किमी पदयात्रा निकाली जाएगी,चारभुजा नाथ गड़बोर राजसमंद एवं कोटडी श्याम जो पदयात्री पैदल नहीं जा सकते हैं वह 3 किलो मीटर यात्रा में पैदल चलकर अपने इष्ट देव के मंदिर तक सम्मिलित हो सकते हैं जलझूलनी एकादशी पर 3 सितंबर बुधवार को पदयात्रा सुभाष नगर श्रीराम मंदिर से प्रातः 8 बजे शुरू होगी बड़ा मंदिर पहुंच सभी पदयात्री मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाएंगे। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी उपस्थित रहेंगे इस अवसर पर चारभुजा नाथ के केसरिया भोग लगाएंगे। ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में बताया कि श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के चारभुजानाथ बड़ा मंदिर तक दूसरी बार 3 किलोमीटर पदयात्रा का आयोजन हो रहा है। श्रीराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष कैलाश गगरानी व मंत्री राजेश सोमानी ने श्री राम मंदिर में मीटिंग कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। जलझूलनी एकादशी पर श्रीराम सेवा संस्थान सुभाष नगर की ओर से राम मंदिर से सुबह 8 बजे पदयात्रा शुरू की जाएगी। जो आरके कॉलोनी होते हुए नेहरू उद्यान ,गणेश मंदिर, बस स्टैंड, रामस्नेही चिकित्सालय, सांगानेरी गेट ,धान मंडी होते हुए सुबह 9:30 बजे चारभुजा नाथ बड़े मंदिर पुराना शहर पहुंचेगी। जगह-जगह पुष्प वर्षा होगी। अल्पाहार दिया जाएगा। पदयात्रा में आगे बैंड-बाजे , बड़े झंडे लिए साथ चलेंगे, पुरुष सफेद वस्त्र एवं महिलाएं चुनरी पहनकर पदयात्रा में शामिल होंगी।

जलझूलनी पर भीलवाड़ा शहर में चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर तक निकलेगी तीन किमी पैदल यात्रा
ram