क्रय-विक्रय सहकारी समिति के सामने सुबह से ही डीएपी खाद लेने के लिए लगी भीड़

ram

बहरोड़। क्रय-विक्रय सहकारी समिति में डीएपी खाद लेने के लिए सोमवार सुबह से ही किसानों की लम्बी लाईन लग गई। वे बार-बार गाड़ी आने के लिए टकटकी लगाए रहे। एक सप्ताह के बाद महज पांच सौ कट्टे डीएपी पहुंचे। जिनका दो घंटे में वितरण कर दिया गया। दोपहर करीब शाम 4 बजे गाड़ी 500 कट्टे डीएपी खाद लेकर पहुंची। जिसे लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखकर डीएपी खाद बांटने के लिए पुलिस को मुस्तैद होना होना पड़ा। पुलिस के जवानों ने अपनी देखरेख में खाद वितरण करवाया। जानकारी के अनुसार बहरोड़ में 2450 डीएपी खाद का वितरण किया जाएगा। बहरोड़ के गांव बर्डाेद में 600 कट्टे, हुडिया कला में 550 कट्टे, कांकर दोपा में 600 कट्टे, शेरपुर में 100 कट्टे और दहमी में 100 कट्टे डीएपी खाद आएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में खाद की गाड़ियां देर रात तक पहुंचने की संभावना है। जिनका वितरण मंगलवार को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *