बालोतरा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला बालोतरा भुवनेश्वर सिंह चौहान ने पंचायत समिति सिवाना की ग्राम पंचायत पादरू में चल रहे विभिन्न कार्यों का औचक निरीक्षण किया क्योंकि पादरू ग्राम पंचायत को सिवाना पंचायत समिति का सबसे मॉडल पंचायत बनाने का राज्य सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसी कड़ी में ग्राम पंचायत में कचरा संग्रहण केंद्र निर्माण कार्य आचार संहिता की समाप्ति पर प्रारंभ करने के निर्देश दिए तथा इसको शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया स्वच्छता हेतु चलाए जा रहे ट्रैक्टर की सेवाएं नियमित रखने के निर्देश दिए राज्य सरकार की चयनित ग्राम पंचायत होने के कारण विशेष रूप से प्रयास किये जा रहे हैं इसकी सराहना की गई ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा रसोई योजना अंतर्गत रसोई का संचालन भी किया जा रहा है जहां लाभार्थियों की संख्या संतोषजनक है लेकिन उसे और बढ़ाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए तथा भोजन की गुणवत्ता और सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुसार भोजन व्यक्तियों को परोसने के निर्देश प्रदान किया प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक आवास शेष रहा है इसको 15 जून से पहले पहले पूर्ण करने हेतु पाबंद किया गया गायों हेतु संचालित की जा रही गौशाला का निरीक्षण किया तथा प्रबंधन समिति के व्यक्तियों को पानी चारा और छाया की उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया बालोतरा से पादरू ग्राम पंचायत में प्रवेश करते समय बाई और पड़े कचरे को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पादरू में निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया कि मिसिंग डिलीवरी चार बार की ANC तथा मीजल्स के दोनों डीके आवश्यक रूप से लगे इसका 100% लक्ष्य हासिल करें

पानी बिजली और चिकित्सा सेवाओं के साथ गौशालाओं में माकूल प्रबंध हो : भुवनेश्वर सिंह चौहान
ram